आई मेकअप (Eye Makeup) करने के लिए ब्रश सबसे जरूरी होता है। लेकिन ज्यादातर आईशैडो वगैरह के साथ मिलने वाले ब्रश ठीक तरीके से काम नहीं करते। ऐसे में मार्केट से ब्रश खरीदने पड़ते हैं। लेकिन जब एक या दो बार ही मेकअप करना हो तो कोस्टली ब्रश खरीदना मुश्किल लगता है। ऐसे में ये हैक आपके आई मेकअप (Eye Makeup) को आसान बना सकते हैं और ब्रश की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बिना ब्रश के भी परफेक्ट तरीके से आई मेकअप किया जा सकता है। बस इन चीजों की जरूरत पड़ेगी
टेप
सबसे पहले आंखों के कॉर्नर पर टेप लगा लें। जिससे आपका आई मेकअप बिल्कुल परफेक्ट शेप और साइज में लगे और
कॉटन का टुकड़ा
अब कॉटन के छोटे टुकड़े को लें और आई मेकअप का बेस लगाएं। अगर आप दो से तीन कलर मिक्स करके बेस लगा रही हैं तो इसके लिए दो से तीन टुकड़े कॉटन की ही जरूरत होगी और महंगे ब्रश का खर्चा बच जाएगा।
कॉटन बड्स की लें मदद
आईशैडो लगाने के बाद विंग्ड आईलाइनर ब्राउन शैडो से लगाने का मन है तो बस ईयर बड्स को लेकर हल्के हाथों से आईज के कॉर्नर पर विंग लगाएं।
उंगलियों की पोर से लगाएं शिमर
इसके बाद उंगलियों की पोर पर हल्का सा ग्लिटर या शिमर लेकर आंखों के ऊपर लगाकर दूसरी उंगली की मदद से रब करें। इससे आईशैडो परफेक्ट तरीके से ब्लेंड हो जाएगा और एक दूसरे का कलर चढ़ने का डर भी नहीं होगा। आप अपनी चारों उंगलियों का इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं।
बस सबसे आखिर में साइड में लगे टेप को निकालकर बाहर कर दें। टेप लगाने से विंग बिल्कुल डिफाइन तरीके से लग पाता है और आई को अट्रैक्टिव लुक देता है।