Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

TV serial 'Gum hai kisi ke pyar mein' is going to be a big twist, know what will happen

TV serial 'Gum hai kisi ke pyar mein' is going to be a big twist, know what will happen

छोटे पर्दे का नंबर वन टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में भवानी की विरासत पर खतरा मंडराने लगा है। बता दे सई ने वापस आते ही सबसे पहले भवानी पर निशाना साधा है। सई भवानी के सभी करतूतों को एक के बार एक करके परिवार के सामने ला रही है। इस काम में विराट भी सई की पूरी मदद कर रहा है। नील भट्ट (Neil Bhatt), आयशा सिंह (Ayesha Singh) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की अब तक की कहानी में आपने देखा, सई, हरिणी के जन्मदिन पर पूरे परिवार को न्योता देती है।

हरिणी को अपनी निगाहों के सामने देखकर भवानी के होश उड़ जाते हैं। भवानी के चेहरे की हवाइयां उड़ते ही सई सच बोलने के लिए कहती है। सई धमकी देती है कि अगर भवानी ने अपनी जबान नहीं खोली तो वो सारा सच परिवार को बता देगी। ये सुनकर भवानी मान लेती है कि हरिणी, देवयानी की बेटी है।
भवानी कहती है कि परिवार की इज्जत बचाने के लिए उसने ये कदम उठाया था। वो नहीं चाहती थी कि उसकी कुंवारी बेटी पर किसी तरह का लांछन लगे। भवानी कहती है कि हरिणी एक नौकर की बेटी है जिसे वो जरा भी नहीं पसंद करती। आगे सई बताएगी कि भवानी के चमचों ने हरिणी को बड़ी ही चालाकी के साथ देवयानी से अलग किया था।

‘बैरिस्टर बाबू’ में बोंदिता के रोल में जल्द नज़र आयेंगी कनिका मान

ये बात सुनकर परिवार के सभी लोग हैरान रह जाएंगे। ऐसे में पाखी, भवानी का सपोर्ट करने की कोशिश करती है। पाखी की ये कोशिश उसपर काफी भारी पड़ने वाली है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सई पाखी पर जमकर बरसेगी। सई, भवानी के सामने पाखी की बोलती बंद कर देगी।

वहीं विराट भी पाखी की बात सुनकर नाराज हो जाएगा। वहीं कहानी में आगे भवानी, हरिणी को देवयानी की नाजायज औलाद बताएगी।ये बात सुनकर विराट का खून खौल जाएगा। विराट, भवानी को जमकर खरी-खोटी सुनाएगा। विराट की परवाह न करते हुए भवानी, हरिणी को अपनाने से इनकार कर देगी। इतना ही नहीं भवानी, हरिणी का जन्मदिन भी नहीं मनाएगी। भवानी के तेवर देखने के बाद साई खुद से वादा करेगी कि वो भवानी की अक्ल ठिकाने लगाकर रहेगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई का अगला कदम क्या होगा?

 

Exit mobile version