टीवी सीरियल मीत इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है लेकिन हाल ही में इस टीवी सीरियल मीत के लीड एक्टर शगुन पांडे ने शूटिंग के दौरान खुद को घायल कर लिया। खबरों की मानें तो मीत को घायल होने की वजह से अस्पताल ले जाना पड़ा था। क्योंकि कट बहुत गहरा था, इसकी वजह से उन्हें 6 टांके लगे थे।
वहीं, शगुन ने अपनी चोट के बारे में बताते हुए कहा, मैं एक सीन की शूटिंग कर रहा था। मुझे इस बात का बिल्कुल एहसास नहीं हुआ कि एक तेज धार वाली चीज मेरे हाथों पर गिर गई है। मुझे चोट लग गई थी, कट इस हद तक गहरा था कि लगभग उंगली की हड्डी दिख रही थी। मुझे एनेस्थीसिया लेना पड़ा और मुझे 6 टांके भी लगे।
BB 15: अफसाना खान ने अकासा की फाड़ी स्कर्ट, घर में मचा बवाल
साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं हॉस्पिटल से तुरंत शूटिंग पर आना चाहता था। डॉक्टरों ने मुझे बहुत सावधान रहने की सलाह दी है। मैं जिम में कसरत नहीं कर सकता और अपनी उंगलियों को मोड़ नहीं सकता। मैं बेहद सावधानी से शूटिंग मैनेज कर रहा हूं। प्रोडक्शन हाउस मेरा अच्छे से ख्याल रख रहा है।
कुछ दिनों पहले टेलीकास्ट हुए इस शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सीरियल में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका आशी सिंह ने निभाई है। दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। शो का निर्देशन वैभव वंशराज सिंह ने किया है, यह लोकप्रिय बंगाली TV शो Bokul Kotha पर आधारित है। कहानी मीत नाम की एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जो हरियाणा की एक टॉमबॅाइश लड़की है और अपने परिवार की एक मात्र कमाने वाली भी।