छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर शोज कुसुम और कुमकुम का हिस्सा रह चुके एक्टर अनुज सक्सेना की बड़ी खबर सामने आई है। ख़बरें हैं कि एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनके ऊपर 141 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाया गया है। दरअसल, अनुज एक्टिंग के अलावा एल्डर फार्मास्युटिकल्स के सीओओ भी है। साथ ही अनुज पर कई केस भी चल रहे है। ऐसे मे अनुज सक्सेना को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर धोनी को युद्ध के लिए ललकारा
एक्टर को 141 करोड़ रुपये की ठगी करने की शिकायत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ये शिकायत कंपनी के एक इन्वेस्टर ने ही दर्ज कराई है जिसका कहना है कि साल 2012 में अनुज ने इन्वेस्टमेंट के बदले उनसे बेहतर रिटर्न का वादा किया था जो अभी तक भी बीच में ही अटका हुआ है।
इस राज्य ने एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, पहले जैसे ही रहेंगी पाबंदियां
वहीं मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अनुज सक्सेना की कस्टडी को कंपनी के सीओओ के रूप में उनकी भूमिका की जांच करने के लिए कहा है। लेकिन उन्होंने इस याचिका का विरोध किया है। अनुज ने कहा कि वो एक मेडिकल प्रैक्टिशनर हैं और इस समय उनकी कंपनी पीपीई किट और सैनिटाइटर बना रही है। महामारी के दौर में ये दोनों ही चीजें ज़रूरी है तो इस जांच को अभी टाल दिया जाना चाहिए।