छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट से अपनी लव स्टोरी चलाने वाले। उन दोनों को सभी साथ में पसंद करते हैं। शो में जैस्मिन ने बतौर प्रतियोगी एंट्री की थी उसके पश्चात् अली गोनी उनका समर्थन बनकर आए थे।
शो में ही दोनों को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ तथा दोनों ने सबके समक्ष अपने प्यार का इजहार कर दिया। शो के पश्चात् दोनों अक्सर साथ में दिखाई देते हैं। बिग बॉस 14 के पश्चात् अली तथा जैस्मिन म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे चुके हैं। अब उनका एक और सांग आ रहा है जिसमें अली उन्हें प्यार में धोखा देते दिखाई देंगे।
भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप, ‘अजय पांडेय’ का हुआ निधन
बता दे अली गोनी एवं जैस्मिन के इस सांग का नाम तू भी सताया जाएगा है। अली एवं जैस्मिन दोनों ने सांग के टीजर का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। टीजर में जैस्मिन शादी के जोड़े में दिखाई दे रही हैं वहीं अली भी शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं।
इस गाने में अली जैस्मिन को प्यार में धोखा देते नजर आने वाले हैं। यह सांग प्यार, धोखे और बदले की कहानी है। देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये गाना कितना लोगों को पसंद आएगा।