Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के प्रकोप से डर रहे टीवी के सितारे, शूटिंग के लिए बाहर जाने से कर रहे इंकार

TV stars fearing outbreak of Corona, refusing to go out for shooting

TV stars fearing outbreak of Corona, refusing to go out for shooting

कोरोना की दूसरी लहर ने सबको भयभीत कर दिया है। जिसको देखते हुए दूसरी लहर के कारण पूरा महाराष्ट्र लॉकडाउन जैसी स्थिति है। ऐसे में एक बार फिर फिल्म, वेब सीरीज और टीवी सीरियल की शूटिंग रुक गई है। कई मेकर्स ने अपने सेट को मुंबई से बाहर शिफ्ट कर दिया है। हालांकि, अभी भी कई एक्टर्स मुंबई से बाहर जाने में डर रहे हैं। इंटरव्यू में बातचीत करते हुए वागले की दुनिया के एक्टर अंजान श्रीवास्व और भारती आचरेकर ने कहा कि वह सिलवासा नहीं जा रहे हैं, जहा इस वक्त सीरियल की शूटिंग चल रही है। अंजान श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम सेट पर जाना चाहते हैं, पर क्या कर सकते हैं?’

फातिमा सना शेख ने कार्तिक आर्यन पर लगाए गंभीर आरोप 

अभी हाल ही में अंजान श्रीवास्तव ने कहा, ‘कई क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजीटिव है। हालांकि, अभी सभी निगेटिव हैं, हमें लगता है कि थोड़ा इंतजार करना चाहिए जब तक चीजें सही नहीं हो जाती है।’ घर पर हैं तारक मेहता के नट्टू काका तारक मेहता का उल्टा चश्मा के घनश्याम नायक यानी नट्टू काका ने कहा, ‘मैं शो को बहुत ज्यादा मिस करता हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे ही चीजें संभल जाती है तो मेरा ट्रैक शो में वापस लौटेगा। अभी स्थित बहुत भयानक है और मैं समझ सकता हूं कि मेरी एंट्री क्यों अटकी है।’

बॉलीवुड में 15वीं सालगिरह पर कंगना ने अपने करियर की तुलना शाहरुख़ ख़ान से की

हप्पू उलटन पलटन की एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘घर से बाहर निकलना और दूसरी जगह शूटिंग करना ये बहुत ही डरावना है। पिछले साल मुझे कोरोना हुआ क्योंकि मैंने शूटिंग जारी रखी। मैं देखन चाहती हूं कि स्थिति कैसे बदलती है।’ वैक्सिनेशन का इंतजारये रिश्ता क्या कहता है में कार्तिक की दादी का किरदार निभाने वालीं स्वाति चिटनिस कहती हैं, ‘मैं अपने दूसरे डोज का इंतजार कर रही हूं। अगर मैं बाहर ट्रैवल करुंगी तो कैसे दूसरा डोज लूंगी। मैं वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को रोकना नहीं चाहती। मेरे प्रोडक्शन ने मेरे निर्णय का सपोर्ट किया है।’

Birthday Special: टॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा को जन्मदिन की शुभकामनाए

अनुपमा के एक्टर अरविंद वैद्य ने बताया, ‘आज की परिस्थिति में हेल्थ सबसे पहले है। हर एक्टर ने खुद को अलग किया है। मैं तब तक शूटिंग नहीं करुंगा जब तक कोविड की स्थिति संभल नहीं जाती। पिछले कुछ हप्ते से टीम के लोग पॉजीटिव आए हैं।’

 

 

Exit mobile version