नई दिल्ली| एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर शुरुआत से ही अपने भाई के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं। इस बीच उन्होंने ट्विटर पर सुशांत के फैन्स को उनके नए डिजिटल कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बधाई दी। सुशांत की बहन श्वेता का मानना है कि फैन्स के लगातार ट्वीट करने के कारण ट्विटर कुछ समय के लिए क्रैश हो गया।
केरल ने कोरोना कंट्रोल करने के लिए पूरे राज्य में धारा 144 लागू की
श्वेता ने उस ट्विटर पेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “सुना है कि ट्विटर थोड़ी देर के लिए क्रैश हो गया। यह सच्चाई और न्याय के लिए लड़ने वाली एकता की आवाज है। सभी मायनों में एक सच्ची क्रांति! अच्छा काम योद्धाओं, इसे बनाए रखो, ताकत चमक रही है।” श्वेता के द्वारा शेयर किए स्क्रीनशॉट में मैसेज लिखा है-“ट्विटर पर लोड क्षमता से ज्यादा है। कृपया कुछ पल प्रतीक्षा करें और फिर प्रयास करें।”
विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.42 करोड़ के करीब, 10.21 लाख से अधिक कालकवलित
श्वेता सिंह कीर्ति इन दिनों Revolution4SSR नाम का नया डिजिटल कैंपेन अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के लिए चला रही हैं। इसके पहले उन्होंने Plants4SSR, GlobalPrayer4SSR और Flag4SSR समेत कई अन्य कैंपेन सुशांत सिंह राजपूत की यादों को जिंदा रखने के लिए चलाए थे।