Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्विंकल खन्ना ने मीडिया ट्रायल को लेकर किया रिया चक्रवर्ती का समर्थन

Twinkle Khanna Rhea Chakraborty Media Trial

ट्विंकल खन्ना रिया चक्रवर्ती

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल पर कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए हैं। कई स्टार्स ने रिया को सपोर्ट किया है। ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में इस मुद्दे पर लिखा कि जैसे कोई जादूगर दर्शक को एंटरटेन करने के लिए अलग-अलग ट्रिक अपनाता है वैसे ही मीडिया एंकर्स अलग-अलग तरह की बातों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। उनकी बातों में कोई फैक्ट नहीं है।

आलिया भट्ट की फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर के साथ सुशांत की थ्रोबैक फोटो वायरल

ट्विंकल ने जादूगर की उस ट्रिक से इस मुद्दे को कम्पेयर किया जिसमें वे लड़की को एक बॉक्स में रखकर करतब दिखाते हैं। ट्विंकल ने लिखा, ‘लाखों दर्शकों के सामने उसकी जिंदगी निकलती गई। मैं सोचती हूं कि ये जादुगर कैमरा बंद होने के बाद खुद से क्या कहते होंगे। महीने भर 1.3 बिलियन लोगों को एंटरटेन करने के लिए वे एक इंसान की लाइफ दांव पर लगा देते हैं।’

ट्विंकल के मुताबिक मीडिया ने रिया को लेकर बिना किसी फैक्ट्स के ऐसी खबरें चलाई जा रही हैं है जो लोगों के जहन में एक्ट्रेस को लेकर बुरी छाप छोड़ रही है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल से हुई रेखा की तुलना

रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में एक नया अपडेट दिया है। रिया का कहना है कि सुशांत को ड्रग्स से एक टॉप फिल्ममेकर ने रू-ब-रू कराया था। हालांकि, इस फिल्ममेकर का अभी तक नाम सामने नहीं आया है।

रिया चक्रवर्ती ने यह भी बताया है कि वह फिल्ममेकर सुशांत को कई ड्रग्स पार्टीज में लेकर गया जहां उसे कोकेन, मारूआना और एलएसडी से रू-ब-रू कराया। सीएनएन न्यूज 18 के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने कहा कि यह सब जानकारी सुशांत ने उन्हें रिलेशनशिप में रहने के दौरान दी थी। इसके अलावा एक्ट्रेस के साथ फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह गलत बर्ताव किया जाता है, इसके बारे में भी बताया।

Exit mobile version