नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में जहां हर दिन चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है, वहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी सवालों के घेरे में हैं। रिया चक्रवर्ती सुशांत की गर्लफ्रेंड थीं। रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर आलोचना और भद्दी टिप्पणी का सामना करना पड़ रहा है।
बालाजी टेलिफिल्म की एक्ट्रेस मां के साथ भागी घर से, पिता पर लगे आरोप
कुब्रा ने ट्वीट के जवाब में लिखा- ‘उस दिन की कल्पना करें, जब आप सुबह सोकर उठते हैं और आपको जानकारी होती है कि जो आपने बोला है, वह आपको खुद को शीशे में देखने की इजाजत नहीं देता। वह दिन कितना भयानक होगा। जिम्मेदार बनें या फिर सोशल मीया का इस्तेमाल करना छोड़ दें।’
कुब्रा के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘क्या एक महिला को दूसरी महिला के बारे में इतना खराब बोलने का अधिकार है? इसके अलावा लोग जांच-पड़ताल के बारे में इतनी बात क्यों करते हैं। क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है या वह सिर्फ गॉसिप करने वाले हैं?’
सुशांत की मौत में संदीप सिंह का हाथ, दुबई का भी कनेक्शन : सुरजीत सिंह
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई सच को सामने लाने के लिए सुशांत से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।