भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बीच अब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन दोनों के बीच ट्विटर पर खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि बता दे इस विवाद की शुरुआत संजय मांजरेकर के कमेंट के बाद हुई जब उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को लेकर ट्विटर पर बयान जारी किया था। दरअसल कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा था कि जब लोग ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को क्रिकेट के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं, तो उन्हें इससे थोड़ी दिक्कत है। जब आप भारतीय पिचों पर रविचंद्रन अश्विन के दमदार प्रदर्शन को देखते हैं तो पिछले चार सालों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में अक्षर पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए थे। इसलिए अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताना और ऐसा मानना सही नहीं है।’ संजय मांजरेकर के इस ट्वीट पर रविचंद्रन अश्विन ने रिएक्ट किया और तमिल फिल्म ‘अन्नियन’ जो हिन्दी में ‘अपरिचित’ के नाम के साथ रिलीज हुई थी, उस फिल्म की तस्वीर को शेयर करते हुए भारतीय कमेंटेटर को जवाब दिया है। जो तस्वीर अश्विन ने शेयर की है उसमें फिल्म का लीड हीरो अपने दोस्त से कहता है, ‘ऐसा मत करो मेरे दिल में दर्द होता है।’
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रचा इतिहास
लकिन अब संजय मांजरेकर ने रविचंद्रन अश्विन के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘सरल, सीधा-सादा, क्रिकेट के आकलनों को देखकर मेरा दिल दुखता है, आजकल हंगामा मच गया है।’ संजय मांजरेकर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। मांजरेकर ने इस ट्वीट के जरिए अश्विन पर तंज कसा है।