प्रयागराज। थाना थरवई व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गौहत्या के अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्त गिरफ्तार (Arrested) किये गये। उनके कब्जे से कुल दो तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।
थाना थरवई पुलिस व एसओजी टीम कमिश्नरेट प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा थाना थरवई में पंजीकृत मु.अ.सं. 24/2023 धारा 467, 468, 471 आईपीसी व 3/5।/8 गोवध निवारण अधि. व 11(घ) पशु क्रुरता निवारण अधिनियम में प्रकाश में आए अभियुक्त मिर्जा जुनैद पुत्र मिर्जा फारुक अहमद निवासी ग्राम अतागंज पो. हसनपुर थाना बन्धुआ कला जनपद सुल्तानपुर तथा संजय सिंह पुत्र जय नारायण सिंह निवासी ग्राम जमुआरी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को पान की पुलिया से कमला नगर जाने वाले मार्ग पर ग्राम इस्माइलगंज से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना थरवई में मुकदमा पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गत 04 फरवरी को उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम डेरागदाई हाइवे के बगल जंगल में एक डीसीएम ट्रक में गौवंशों के लदे होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर एक डीसीएम ट्रक से कुल 22 राशि गौवंश (गाय, सांड़ व बछड़े) जिसमें 14 गौवंश मृत व 8 गौवंश जीवित बरामद किए गए थे। पकड़े गये अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।