जौनपुर। जाफराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार को स्कूल से घर लौटते समय नाबालिग लड़की के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष जाफराबाद योगेन्द्र सिंह ने मंगलवार को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपियों संदीप कुमार विश्वकर्मा व अमित विश्वकर्मा को बुधवार को थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा बाजार से गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों के खिलाफ पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।