लखनऊ। आशियाना पुलिस ने चोरी के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई बाइकें चोरी की हैं। आरोपितों ने इलाके से ही वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
थाना प्रभारी आशियाना ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पुलिस टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अंबेडकर यूनिवर्सिटी तिराहे के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गये। तिराहे के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया।
सैन्य कर्मी को पीटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य हमलावरों की तलाश जारी
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम एकता नगर व्यापारी होटल पीजीआई निवासी रविन्द्र विष्वकर्मा और रजनीखण्ड शारदानगर आशियाना निवासी वेद प्रकाश मिश्र बताया है। आरोपितों के कब्जे और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइकें बरामद की हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद हुए वाहन चोरी के हैं।
आरोपितों ने इलाके से ही वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बरामद हुए वाहन आरोपित बेचने के प्रयास में थे। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपितों को जेल रवाना किया है।