Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार, भेजा जेल

black marketing of flow meter

black marketing of flow meter

गाजियाबाद में कोरोना काल के दौरान मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी जारी है। गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 23 ऑक्सीजन फ्लो मीटर व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

शहर कोतवाल संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुरादनगर निवासी बिलाल व फिरोज को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को इन दोनों ने बताया है कि यह लोग विभिन्न मेडिकल स्टोरों से फ्लो मीटर बल्क में खरीद लेते थे। उसके बाद उन्हें जरूरतमंदों को महंगे दाम में बेच देते थे।

वुमन सेंट्रिक फिल्म में काम करने वाली हैं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह

उन्होंने बताया कि एक फ्लो मीटर पर वह बाजार भाव से 15 से 20 हजार रुपये ज्यादा वसूलते थे। क्योंकि कोरोना काल में लोगों को फ्लो मीटर मिलने में दिक्कत हो रही है, इसलिए उन्हें आसानी से कस्टमर मिल जाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version