लखनऊ। कृष्णानगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को बीमा कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। अभियुक्तों के पास से नदी और जाली दस्तावेज बरामद हुए है।
प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि न्यू गुडौरा पुल ट्रांसपोर्टनगर के पास से अभियुक्त कमल सिंह उर्फ रिंकू सिंह उर्फ विशंभर और अभिषेक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग नौकरी दिलाने के लिए बेरोजगार युवाओं व युवतियों को पेपर एवं पंपलेट के माध्यम लखनऊ और आसपास के जिलों में प्रचार-प्रसार कराते हैं।
अगर कोई व्यक्ति सम्पर्क करता है तो अस्थायी आफिस खोलकर वहां बुलाते है। इससे पहले हमारे गिरोह तसलीम और अंकित यादव ने एनडी कॉंम्लेक्स में ऑफिस खोला था। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज गया था। इसी डर से हम लोग स्थान बदल कर ट्रांसपोर्टनगर में ऑफिस खोलकर काम कर रहे थे।
नौकरी के लिए आये लोगों से स्क्यिोरिटी फीस के नाम पर दस्तावेज वैरिफेकशन के 650 रुपये लेते हैं। ट्रेनिंग के नाम पर 2,250 से दस हजार रुपये प्रति व्यक्ति जमा कराया जाता है।
इसके बाद दस से 15 दिन हम लोग बहाना बनाकर मेडिकल के नाम पर 6780 रुपये जमा कराते है। जब लोग परेशान होकर पैसा मांगते है तो हम लोग नंबर बदल कर ऑफिस छोड़कर दूसरी जगह चले जाते है। इसी तरह हम लोग धोखाधड़ी करके भोले-भाले लोगों से रुपये वसूलकर हम लोग अपना जीवन यापन करते है।