देवरिया। जिले के बनकटा क्षेत्र में पुलिस ने 22 जुलाई को हुयी युवक की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुये दो बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने गुरूवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि बिहार के सीवान जिले के सूरज की 22 जुलाई को दिन में बनकटा क्षेत्र के अकटही बाजार के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसकी बाइक को लूटकर फरार हो गये थे। पुलिस मृतक युवक की पत्नी रीमा देबी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बनकटा क्षेत्र के सुन्दरपुर गाँव के पास से एक बाइक के साथ दो लोगों विद्यासागर यादव निवासी जिला सीवान(बिहार) और सत्येंद्र कुमार भाटपार रानी जिला देवरिया को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार (Arrested) बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 22 जुलाई को उन्होने युवक की मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया था और विरोध जताने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गये थे। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गयी बाइक को बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में दो और बदमाश शामिल हैं, जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर बदमाशों तक पहुँच सकी। गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है। दोनों गिरफ्तार बदमाशों को आज जेल भेज दिया गया।