मुरादाबाद। जनपद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव मूंडिया मलूकपुर में रविवार रात्रि में दो आरोपितों को एक ग्रामीण के घर में पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested किया गया।
थाना मूंढापांडे के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गांव मूंडिया मलूकपुर निवासी राजू ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि तीन दिन पहले गांव के ही दो लोगों ने उसके घर पर पत्थरबाजी की थी, जिसमें उसके परिवार के सदस्य घायल हो गए थे जिनका उपचार कराया गया।
एसओ अमित कुमार ने बताया कि राजू तहरीर के आधार पर विक्रम और सुनील के विरुद्ध एकराय होकर पीड़ित के घर में पत्थरबाजी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया था। रविवार को आरोपित विक्रम और सुनील को गिरफ्तार कर लिया।