महोबा। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने युवक के अपहरण और हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुये सोमवार को दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि मुख्यालय के बडीहाट इलाके के निवासी गजराज यादव का भांजा 22 वर्षीय जितेंद्र गत 22 मार्च को रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही थी। दूसरे दिन बदमाशों ने फोन कर युवक के अपहरण होने की जानकारी फोन पर परिजनो को दी और उसकी रिहाई के लिए पांच लाख रूपये मांगे।
उन्होने बताया कि घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने यहां कानपुर.सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में रेलवे पुल के निकट संदिग्ध रूप से टहल रहे दो युवकों को दोपहर में दबोचा जिनके पास से अपहृत युवक का मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया। बाद में पकड़े गए दोनो युवकों से कड़ाई से पूछताछ की गई।
जिसमें जितेंद्र का अपहरण व हत्या किये जाने की गम्भीर वातदात का न सिर्फ खुलासा हुआ है। बदमाशो की निशानदेही पर रेलवे ट्रेक के निकट एक स्थान पर जमीन में दफन अपहृत का शव भी बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि हत्याभियुक्त अलग अलग स्थान के निवासी है। इनमें से एक जिले के चरखारी कस्बे का निवासी नितेन्द्र कुशवाहा और दूसरा फतेहपुर जिले का निवासी सूरज सेंगर है। कहा जा रहा है कि तीनों की आपस मे दोस्ती मोबाइल में ब्लू गे डेटिंग एप के जरिये हुई थी और तय योजना के तहत वे 22 मार्च को रेलवे ट्रेक के निकट मिले थे। जितेंद्र के पास दस बीघा कृषि भूमि होने की जानकारी मिलने पर पैसों के लालच में ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी थी और शव को जमीन में गाड़ दिया था।