बरेली। जिले की इज्जतनगर थाना पुलिस ने उगाही करने के आरोप में फर्जी दरोगा (Fake Inspector) समेत दो युवकों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
इज्जतनगर थाने के पुलिस निरीक्षक संजय धीर ने बुधवार को बताया कि सीबीगंज के सनईयारानी के रहने वाले अमीर हजमा और असलम खां मंगलवार की शाम वीरसावरकर नगर चौराहे पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को धमका रहे थे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से पिस्तौल जैसा दिखने वाला एक एयरगन, दिल्ली पुलिस का नकली पहचान पत्र, दो मिलिट्री कलर की जैकेट, एक वर्दी बेल्ट मोनोग्राम बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी असलम के खिलाफ बरेली के इज्जतनगर थाने में दो और सीबीगंज थाने में एक मामला दर्ज है, वहीं अमीर हमजा के खिलाफ इज्जतनगर थाने में दो मामले दर्ज हैं।