लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस अवैध तमंचे और कारतूस के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित की अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
थाना प्रभारी कृष्णानगर ने बताया कि गुरूवार तड़के मुखबिर की सूचना पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वीआईपी रोड पकरी पुल के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। पुल के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने का प्रयास करने लगे।
जियो के ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल कर बेच रहे थे आटा, चार गिरफ्तार
इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम नटबस्ती आजादनगर कृष्णानगर निवासी आशिक थारू और मोहनलालगंज धरमगतखेडा निवासी राहुल बताया है।
जामा-तलाशी के दौरान आरोपितों के कब्जे से देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपित किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपितों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।