Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विजय जुलूस निकालने के आरोप में नवनिर्वाचित प्रधान समेत दो गिरफ्तार

cattle smuggling gang

cattle smuggling gang

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के अनूपशहर इलाके में पंचायत चुनाव परिणाम के बाद रोक के बावजूद विजय जुलूस निकालने के आरोप में पुलिस ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान समेत दो लाेगों को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती भारती सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पंचायत चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक के बावजूद वीरपुर के नवनिर्वाचित प्रधान दीपक ने विजय जुलूस निकाला था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ट्रैक्टर पर डीजे लगाकर कुछ लोग डांस कर रहे थे । ट्रैक्टर के आगे 40 -50 लोग नारेबाजी करते चल रहे थे ।

उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की होने पर इसकी जांच पड़ताल की गई जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि कथित वीडियो गांव वीरपुर का है जहां वीरपुर के प्रधान पद पर निर्वाचित दीपक कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह ट्रैक्टर ट्रॉली पर डीजे लगाकर डांस कर रहा है और ट्रैक्टर के साथ 40-50 लोग नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में चल रहे हैं ।

पहलवानों के खूनी दंगल में एक की मौत, FIR में सुशील कुमार का भी जिक्र

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान दीपक कुमार उसके पिता लक्ष्मण सिंह भाई विजय कुमार ट्रैक्टर चालक नरेश निवासी नया गांव कुतुबपुर थाना डिबाई समेत 40 -50 अज्ञात के विरुद्ध धारा 144 का उल्लंघन करने के अलावा महामारी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की । पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान दीपक और ट्रैक्टर चालक नरेश को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली व डीजे को कब्जे में लिया है।

Exit mobile version