हरिद्वार. हरिद्वार की श्यामपुर पुलिस (Police) ने 4 लाख रुपये कीमत की स्मैक (Smack) के साथ एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार (Arrested) किया है. स्मैक को रुड़की और आसपास के देहात के इलाकों में सप्लाई किया जाना था.
महिला का पति और देवर भी स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं. पति और देवर के जेल जाने के बाद महिला ने ही पूरे धंधे की कमान संभाली हुई थी. आरोपित महिला अपने एक साथी के साथ गिरफ्तार (Arrested) हुई है.
दोनों को थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत चिडियापुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित महिला की पहचान शाहीन पत्नी शौकीन निवासी मोहल्ला माहीग्रान रुड़की कोतवाली सिविल लाइन जनपद हरिद्वार (Haridwar) और उसके साथी की पहचान तस्लीम पुत्र फकरुदीन निवासी रुड़की के रूप में हुई है. पुलिस (Police) ने दोनों के कब्जे से 36 ग्राम स्मैक बरामद की है.