मुजफ्फरनगर। जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े आर्मी टैंकर (Army Tanker) से टकराकर दो बाइक सवारों (Bike Riders) की मौत (Death) हो गई। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। टक्कर के बाद बाइक ने आग पकड़ ली और धू-धूकर जलने लगी।
जिसके चलते बाइक सवार घायल होने के साथ आग में झुलस गए। घायलों को तुरंत रुड़की आर्मी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
थाना पुरकाजी के SSI रघुराज सिंह के मुताबिक गुरुवार सुबह पल्सर बाइक पर सवार होकर दो लोग दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। सुबह करीब 5 बजे जैसे ही बाइक पुरकाजी थाना क्षेत्र के फलौदा कट के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े आर्मी के टैंकर से बाइक टकरा गई।
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में छह लोगों की मौत, 13 गंभीर रूप से घायल
टक्कर इतनी भीषण थी कि तुरंत ही बाइक ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई। टक्कर से घायल दोनों बाइक सवार भी आग में झुलस गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।