हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अरवल क्षेत्र में रामगंगा नदी में नहाने गए एक ही गांव के दो किशोर तेज़ बहाव में फंसकर डूब (Drowned) गए। गोताखोरों ने एक किशोर का शव नदी से बरामद कर लिया हैं जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के बेहटा मुड़िया गांव के किनारे बहने वाली रामगंगा नदी में गांव के ही 12 साल के केतन और उसका दोस्त 13 साल का शिवांशु नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान दोनों दोस्त गहरे पानी में चले गए और पानी के तेज़ बहाव में फंसकर डूब गए।
जब दोनों देर तक घर नहीं लौटे तो घर वाले नदी के किनारे गए जहा दोनों के कपड़े देखकर अगल बगल तलाश के बाद स्थानीय लोगो ने नदी में तलाश शुरू कर दी। नदी में बच्चे डूबने (Drowned) की खबर के बाद ग्रामीण की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी।
सूचना पाकर अरवल थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए उसके बाद स्थानीय लोगो व् गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश शुरू की गयी तो करीब एक घंटे बाद शिवांशु का शव नदी से बरामद कर लिए गए। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।