फर्रुखाबाद। जिले में मैकरॉनी (Macaroni) दो बच्चों की मौत की वजह बन गई। यह खबर सामने आने के बाद से पूरे इलाके में मासूम बच्चों की मौत को लेकर दुख है। जानकारी के अनुसार यह मामला थाना अमृतपुर क्षेत्र के दाडीपुर गांव का है। यहां रहने वाले एक परिवार में दो दिन पहले मां और चार बच्चों की मैकरॉनी खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी।
हालत बिगड़ने के बाद सभी को नजदीकी अस्पताल सीएचसी ले जाया गया। हालत खराब होने के कारण पहले एक भाई और सोमवार को बहन की मौत हो गई। वहीं, मां और दो बच्चों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। तीनों की हालत को देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया गया है।
मैकरॉनी (Macaroni) बनी मौत की वजह
बच्चों के पिता के अनुसार वे कानपुर में काम करते हैं। दो दिन पहले उनके घर में मैकरॉनी (Macaroni) बनी थी। जिसे बच्चों ने बढ़े चाव से खाया था लेकिन पता नहीं था कि यही उनकी मौत की वजह बन जाएगा। मैकरॉनी खाने के बाद मां और चारों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को गांव के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। ऐसे में रविवार को एक बेटा मौत के मुंह में चला गया।
बरकरार है 105 साल पुराने चरखे की ताकत
वहीं, सोमवार को एक बेटी भी अलविदा कह गई। अब मां और दो बच्चों का इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
इस मामले के सामने आने के बाद से सभी इस बात पर आश्चर्य कर रहे हैं कि मैकरॉनी (Macaroni) खाना कैसे जानलेवा हो सकता है? माना जा रहा है कि यह सब फूड पॉइजनिंग के कारण हुआ है लेकिन फिलहाल डॉक्टर्स ने इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है।