लखनऊ। यूपी एसटीएफ (UP STF) ने केडीए सिंह स्टेडियम के पास से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। ये लोग रेलवे, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी करते थे। इन लोगों के पास से नियुक्ति पत्र और अन्य चीजें बरामद हुई हैं।
एसटीएफ निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए अभियुक्तगण मूलरुप से अम्बेडकरनगर निवासी दुर्गा शरण मिश्रा उर्फ दुर्गाशरण, लखनऊ के जानकीपुरम निवासी डॉ. राजेश राम है।
पूछताछ में दुर्गाशरण ने बताया कि वह साथी राजेश राम के साथ मिलकर वर्ष 2007 से सरकारी विभागों में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। उनके खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी के मामले में वर्ष 2009 से अब तक लखनऊ, आजमगढ़, फैजाबाद के जनपदों के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। वह लोगों को खाद निगम का अधिकारी बताकर उनसे ठगी करता था।
उसने अब तक 500 अभ्यर्थियों को ठगा है। नौकरी की एवज में प्रत्येक अभ्यर्थियों से तीन से चार लाख रुपये वसूले हैं। इस काम से उन्हें जो रकम मिली उसे जागृति फिल्म प्रोडेक्शन का काम शुरु किया। उसने सात फिल्में व कई एलबमों को प्रोडयूस किया गया।
राजेश ने भी स्वीकारा कि वह 2007 से दुर्गाशरण के साथ है। इससे पहले वह रायबरेली जनपद में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नियुक्ति था। उसकी अच्छी छवि होने की वजह से उसे लोग मिल जाते थे और उन्हें ठगी का शिकार बना लेते थे।
निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ हरजतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस की ओर से किया जा रहा है।