पीलीभीत। जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। गांव भसुंडा निवासी दिनेश शर्मा के घर की कच्ची दीवार ढहने (Wall Collapsed) से 12 लोग मलबे में दब गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव भुसुंडा निवासी छेदालाल जाटव के घर शनिवार की रात बरात आई थी। बरातियों और घरवालों के खाने के लिए पड़ोस में रहने वाले दिनेश शर्मा के घर के पास टेंट लगाया गया था। रात करीब 11 बजे दिनेश शर्मा के घर की कच्ची जर्जर दीवार अचानक ढह (Wall Collapsed) गई। खाना खा रहे 12 लोग दीवार के मलबे में दब गए।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मलबे में दबे लोगों को आननफानन बाहर निकाला गया और बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
तेज रफ्तार ट्राले ने बरातियों से भरी वैन को मारी टक्कर, नौ की मौत
हादसे में गांव के ही 25 वर्षीय महावीर और रिश्तेदारी में आए बरेली के थाना भुता के गांव लहिया कोटा निवासी चंद्रवीर (35) की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का उपचार हो रहा है। इधर, हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसरा गया है।