उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर दूध लदा एक लोडर पलट (Loader Overturn) गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुआ। लोडर दूध के पैकेट लादकर लखनऊ की तरफ जा रहा था। चालक को झपकी आने से हादसा हुआ।
रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के चचिहा गांव निवासी रामप्रसाद (60) दूध की गाड़ी चलाता था। मंगलवार की सुबह वह अपने बेटे रामनारायण (30) के साथ लोडर में दूध के पैकेट लादकर लखनऊ पहुंचाने जा रहा था।
सबलीखेड़ा गांव के पास चालक रामनारायण को अचानक झपकी लग गई। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर शारदा नहर पुल के डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया सभी सरकारी वकीलों को बर्खास्त, सामने आई ये बड़ी वजह
इसके बाद अगली सीट पर बैठा रामनारायण उछलकर सामने सड़क पर जा गिरा। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि पिता 20 फिट नीचे खाई में जा गिरा।
यूपीडा रेस्क्यू टीम ने उसे घायल अवस्था में सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही परिजनों को सूचना दी है।