देवरिया। मईल थाना क्षेत्र में बुधवार को लीकेज सिलेंडर से आग (Cylinder Fire) लग गई। आग की चपेट में आकर मां-बेटी गंभीर रुप से झुलस गई। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत करौता के रहने वाले उपेंद्र मद्धेशिया की पत्नी नीतू देवी (35) और बेटी रानी (15) बुधवार को घर पर काम कर रही थीं। इस दौरान अचानक सिलेंडर में आग (Cylinder Fire) लग गई और दोनों झुलस गई। आनन-फानन में झुलसी मां-बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। जहां परिजन लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।