मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के सिलहटा गांव स्थित बाणसागर नहर में स्नान करते समय डूब (Drowning) जाने से एक युवक समेत दो की गुरूवार की दोपहर मौत हो गई। क्षेत्र के फुलवारी गांव के पास बाणसागर नहर में स्नान कर रहे युवक व एक बालक के नहर में बह जाने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।
पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से नहर में स्नान के दौरान डूबने वाले अमन दूबे (19) पुत्र कमलेश्वर दूबे निवासी फुलवारी व त्रिदेव (8) पुत्र राकेश निवासी गजरिया की तलाश आरम्भ की।
काफी खोजबीन के बाद उनके शव को बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक हलिया संजीव कुमार ने बताया कि युवक सहित बालक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।