फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह शौच को खेतों में गये तीन ग्रामीण विद्युत करंट (Electrocution) की चपेट में आ गए जिनमें दो की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नसीरपुर में आज सुुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिये खेतों में गए थे। उसी दौरान बिजली करंट (Electrocution) की चपेट में तीन ग्रामीण आ गए जिसमें से दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बटेश्वर मार्ग पर आ गए और जाम लगा दिया गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम विवेक मिश्रा और सीओ प्रवीण तिवारी मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। क्षेत्रीय विधायक आदि नेता भी पहुंच गए।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पीड़ित परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया। अधिकारियों ने जाम खुलवा कर मृतक राजबहादुर (65) और राजकिशोर (38) का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। गंभीर रूप से घायल जगदीश सिंह का उपचार जारी है।