फिरोजाबाद। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत शुक्रवार फैक्ट्री में करंट ( electrocution) लगने से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।
थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मदावली निवासी विष्णू बघेल (30) पुत्र मुन्ना लाल टूण्डला के राजा का ताल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों के अनुसार वह रोजाना की तरह शुक्रवार को भी फैक्ट्री में काम कर रहा था तभी अचानक मशीन पर कार्य करते समय उसे जोरदार करंट लग गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। वह तत्काल विष्णू को उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लेकर आये।
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा रही थी तभी परिजनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।
दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र के नई बस्ती कुम्हारों वाली गली निवासी सद्दाम (28) पुत्र सरफुद्दीन को इसी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड़ स्थित एक फैक्ट्री में करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सद्दाम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। परिजनों के अनुसार सद्दाम काम करने फैक्ट्री गया था।
थाना प्रभारी दक्षिण ने बताया कि फैक्ट्री में काम करते समय करंट लगने से युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।