बाराबंकी नगर कोतवाली और क्राइम ब्रांच की सयुंक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को दबोचा। इनके पास से तीन किलो 90 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब नौ करोड़ रुपये है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर रात को सूचना मिली कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बेचने के लिए आ रहे हैं। इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और कोतवाली नगर पुलिस ने योजना के तहत ओबरी गांव के पास घेराबंदी कर ली।
जैसे ही बदमाश पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पकड़े गये युवक इसी थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी मुईन और कटरा अहिरन पुरवा निवासी इबादुलहक है।इनके पास से तीन किलो 90 ग्राम अवैध मारफीन बरामद हुई है,जिसकी कीमत करीब नौ करोड़ रुपये है।
एसपी ने बताया कि तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है तथा इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश के लिए टीम को लगाया गया है।