उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को लखनऊ के गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ किलोग्राम अफीम बरामद की, अन्तर्राट्रीय स्तर पर इसकी कीमत करीब 40 लाख रूपये आंकी गई है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि झारखण्ड से मादक पदार्थों की बड़ी खेप लेकर कुछ तस्कर लखनऊ होते हुए बरेली जाने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक दीलीप कुमार तिवारी के नेतृत्च में गठित टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर गाजीपुर इलाके में सर्वोदयनगर बंधा के निकट पहुंची और रात करीब पौने 11 बजे ट्रक सवार दो तस्करों पीलीभीत निवासी अब्दुल गफ्फार और बरेली निवासी ततीर अहमद को गिरफ्तार किया।
जेल में बंद PFI के सदस्यों पर आरोप सिद्ध न होने पर मुक्त किये जाने के आदेश
उन्होंने बताया कि तलाशी पर ट्रक में छुपाकर रखी गई आठ किलो अफीम ,3500 रूपये नकद बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि यह ट्रक उधमसिंह (उत्तराखण्ड) के किच्छी निवासी तसलीम का है, जिनके द्वारा हमे बताया गया था कि गुड्डू निवासी बरेली व उसका साथी अफीम एक व्यक्ति जो रांची से हमे देगा, जिसे लेकर हमे बरेली जाना था। रांची मे जिस व्यक्ति ने अफी दी उसे ये लोग नहीं जानते है।
प्रवक्ता ने बताया कि बरामद अफीम तथा ट्रक को थाना गाजीपुर में दाखिल करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आज उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगा रही है।