लोकभवन की सुरक्षा में सेंध लगा रहे दो कथित पत्रकारों के खिलाफ हजरतगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की है।
हजरतगंज थाने के निरीक्षक के चार्ज देख रहे अनिल सिंह ने बताया कि लोकभवन में घुस चुके दो लोगों को सुरक्षाकर्मियों को हिरासत में लिया और हजरतगंज पुलिस को सौंपा था।
अनिल सिंह ने बताया कि पवन गुप्ता और मजहर इजीज फारुकी खुद को पत्रकार बता रहे थे। लोकभवन के अंदर जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों को उनकी गतिविधि संदिग्ध दिखने पर उनसे पूछताछ की गयी।
CDRI ने खोजी कोरोना की पहली एंटीवायरल दवा, किया ये बड़ा दावा
जब वह लोकभवन में आने का कोई पास नहीं दिखा सके तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ में उनके द्वारा सरकारी कार्य योजना से जुड़े मामले में आईएएस अधिकारी से मिलने की बात सामने आयी है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।