Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्काउट गाइड की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

fraudster arrested

fraudster arrested

भारत स्काउट गाइड की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को ठग रहे दो जालसाजों को UPSTF ने गुरुवार की गिरफ्तार किया है। आरोपी लखनऊ के आलमबाग इलाके कार्यालय खोलकर यहाँ आवेदकों का प्रशिक्षण करवा रहे थे।

STF के DSP अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आलमबाग में स्काउट गाइड के फर्जी कार्यालय की जानकारी कई दिनों से मिल रही थी। छानबीन हुई तो पता चला कि कुछ लोग नेशनल स्काउट गाइड नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी कर रहे हैं।

इसपर आलमबाग के बरहा रोड पर आनंद नगर में यूथ हॉस्टल में चल रहे फर्जी कार्यालय में छपेमारी की गई। यहाँ से जालसाज कानपुर के पनकी निवासी नित्यप्रिय मौर्य और फरुखाबाद निवासी श्यामबाबू मौर्य को गिरफ्तार किया गया।

जिला कमांडेंट की भर्ती निकालकर करते थे जालसाजी

DSP अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी अपनी वेबसाइट पर स्काउट गाइड में जिला कमांडेंट की भारतीयों का विज्ञापन जारी करते थे। आवेदन करने वालों से पहले आवेदन और ट्रेनिंग की फीस लेकर उनका प्रशिक्षण अपने इसी कार्यालय पर करवाते थे। इसके बाद नियुक्ति के नाम पर प्रति कैंडिडेट 1.5 लाख रुपये वसूलते थे। आरोपी अभी तक सौ से ज्यादा नौजवानों को ठगी का शिकार बना चुके हैं।

किडनैपिंग के 30 घंटे बाद चंबल में मिला डॉक्टर, हनीट्रैप में फंसाकर वसूलने का था प्लान

यह हुआ बरामद

11 काल लेटर नेशनल स्काउट गाईड – 1 अदद लेटर पैड -2 अदद चेकबुक – 2 अदद मुहर- 40 स्काउट वर्दी स्कार्फ-30 प्लास्टिक स्कार्फ बैण्ड – 4 अदद ब्लू कैप ( नेशनल स्काउट गाईड)-6 सीटी डोरी ब्लू कलर

Exit mobile version