गाजियाबाद। फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर अवैध पटाखा फैक्ट्री के संचालकों से आठ लाख की वसूली करने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से वसूले गए साढ़े पांच लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम नवीन चतुर्वेदी उर्फ बॉबी पंडित तथा हेमंत चौहान है। इनमें नवीन चतुर्वेदी दिल्ली से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक अखबार का पूर्व संवाददाता बताया गया है, जबकि हेमंत चौहान शेयर ट्रेडिंग का कार्य करता है।
12 अक्टूबर को थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के मनन धाम फाटक के पास बिना किसी लाइसेंस के संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी गई थी। जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया था। पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि इन लोगों ने फैक्ट्री के संचालक एवं फैक्टरी पर विधिक कार्रवाई न कराने के नाम पर फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर आठ लाख की वसूली की गई थी।
जब यह मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया तो पुलिस ने इस ठगी में शामिल एक फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी और एक कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। कथित पत्रकार ने पटाखा फैक्ट्री संचालकों को भरोसा दिया कि पुलिस में उसकी बड़ी पहुंच है और वह क्राइम ब्रांच अधिकारी से इस मामले को रफा-दफा करा देगा।
इसी कड़ी में नवीन चतुर्वेदी ने हेमंत चौहान नामक व्यक्ति को फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर दोनों फैक्ट्री संचालकों से मिलवाया और आठ लाख रुपए वसूल लिये।
इसके बाद चार लाख रुपए आपस में बांट लिये। नगर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि हेमंत चौहान शेयर ट्रेडिंग में काफी पैसा गंवा चुका था, इसलिए उसकी भरपाई करने के लिए उसने नवीन के साथ मिलकर यह ठगी की।