उत्तर प्रदेश की बागपत जिला पुलिस ने आज बड़ौत कोतवाली क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब साढ़े नौ लाख रुपए कीमत का 55 किलो गांजा बरामद किया है।
बडौत इलाके के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बडौत कोतवाली पुलिस ने आज सूचना पर चेकिंग के दौरान औद्योगिक पुलिस चौकी क्षेत्र से कार सवार हुसैनपुर कला मुजफ्फरनगर निवासी तस्कर नासिर और मीरापुर निवासी गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 55 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
अब दिल्ली में भू माफियाओं पर चला योगी का बुलडोजर
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।