औरैया। जनपद के बेला थाना क्षेत्र के कंसुआ रजवाहा में पुल के निकट नहाने गईं दो बच्चियां डूब (Drowned) गई। इनमें से एक तो किसी तरह बच गई लेकिन दूसरी किशोरी डूब गई। स्थानीय लोगों ने जब तक उसे निकाला तब तक उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि गांव ग्राम पिपरौली शिव के मजरा पूर्वा जितायक निवासी श्रीनंदन शंखवार की बेटी 12 वर्षीय सोनाक्षी होली खेलने के बाद अपनी सहेलियों के साथ रजवाहा गई थी। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगी।
इस पर उसके ताऊ विजय की बेटी रोशनी ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूबने लगी। इस पर वह घबराकर बाहर निकल आई और ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच की रजवाहा से सोनाक्षी को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सोनाक्षी की मौत की खबर से परिजनों में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि सहेलियों के साथ रंग खेलने के बाद सोनाक्षी नहाने गई थी। मृतका प्राथमिक विद्यालय पिपरौली में कक्षा 5 में पढ़ती थी।