राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार को दो घरेलू सहायिकाओं ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कारोबारी के घर बड़ी लूट को अंजाम दिया। इस दौरान कारोबारी के घर से नकद और करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के गहने कथित रूप से लूटने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें शाम छह बजकर चार मिनट पर पश्चिम विहार ईस्ट में लूटपाट होने की सूचना मिली।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रहने वाली हरमीत कौर (46) और उनके कारोबारी पति ने करीब डेढ़ महीने पहले मीना और हेमा कुमारी को घरेलू सहायिका के तौर पर काम पर रखा था। यही नहीं, दोनों घरेलू सहायिकाओं को रहने के लिए घर के भूतल पर जगह मुहैया कराई थी।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम करीब चार बजे दो में से एक घरेलू सहायिका की मदद से एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आया। इसके बाद उसने पेचकस से हरमीत कौर को धमकाया। वहीं, इस बीच दो और लोग अंदर आ गए।
लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी, सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में परिवार
पुलिस के मुताबिक, दोनों घरेलू सहायिकाओं समेत पांचों लोगों ने घर के सभी कमरों की तलाशी ली और नकदी के साथ दो करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गए। वहीं, घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ पुलिस ने मामले की जांच कर दी है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है, ताकि सबकी पहचान की जा सके।