उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में गुरुवार देर शाम तनावपूर्ण माहौल हो गया। यहां दो पक्षों में विवाद के बाद तलवारबाजी हो गई। तनाव बढ़ा और आगजनी कर दी गई। घटनाक्रम को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को काबू में करने को लेकर पुलिस अधिकारी पहुंचे और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
मामला जिले के धानमंडी थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर (Temple) के पास का है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर के सामने सब्जी बेचने वाले सत्यवीर से कुछ लड़के सब्जी खरीदने आए थे। यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आपसी कहासुनी हाथापाई में बदल गई। इस दौरान सब्जी खरीदने आए लड़के ने सत्यवीर की दुकान पर पत्थर फेंका और भाग गया। इसको लेकर सत्यवीर ने धानमंडी थाने में सूचना दी और वह वापस दुकान पर आ गया। दुकान पर आकर सत्यवीर अपना काम करने लगा। इसी दौरान रात 10 बजे अचानक 4-5 लड़के तलवार व लाठियां लेकर आए और सत्यवीर पर हमला कर दिया।
तलवार के हमले से सत्यवीर घायल हो गया। उसे एमबी अस्पताल ले जाया गया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही धानमंडी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच विभिन्न संगठनों के लोग भी जुटने लगे। देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने मंदिर (Temple) के पास सब्जी विक्रेताओं के टीन व खोखे जला दिए।
मामला गंभीर होता देख एसपी योगेश गोयल समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात कर पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है।