बिजनौर। दो प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थकों में रैली निकलने को लेकर पथराव हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के कार्यालय के बाहर खडे़ वाहनों में तोड़फोड़ की। हंगामे में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले मे कई लोगों की हिरासत मे ले लिया है।
गांव पित्थापुर में निवर्तमान प्रधान नफीस अहमद और भूतपूर्व प्रधान अनवर उर्फ अन्नू के समर्थकों के बीच उस समय स्थिति बिगड़ गई जब अन्नू के समर्थक रैली निकाल रहे थे। समर्थकों के बीच नारेबाजी और पत्थरबाजी शुरू हो गई। पथराव में नफ़ीस के कार्यालय में बैठे मुस्तकीम अहमद का पुत्र घायल हो गया।
वैक्सीनेशन करने गए कोल्डचेन प्रभारी समेत पूरी टीम संक्रमित, जिले में मचा हड़कंप
वहीं पथराव होने पर कार्यालय में बैठे सभी लोग वहां से जान बचाकर भाग निकले और लोगों में अफरातफरी मच गई। भीड़ ने अपना गुस्सा नफ़ीस के कार्यालय के बाहर खड़े वाहनों व कुर्सियों पर निकाल दिया और इनमें तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इसके बाद समर्थक गांव में पहुंचे और नफ़ीस के दूसरे कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने भूतपूर्व प्रधान अनवर व उसके कई साथियों को हिरासत में ले लिया है।