फतेहपुर जिले की मलवां और ललौली थाना पुलिस ने सोमवार तड़के अलग-अलग गांवों में छापेमारी की और दो अवैध हथियार कारखानों का राजफाश किया।
पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को असलहा बनाते गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार बरामद किये हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि मलवां थाने की पुलिस ने सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे कोराई गांव में एक बाग से कुछ दूरी पर स्थित खजूर की झाड़ी की आड़ में अवैध असलहा बनाते बामनतारा गांव के रामविलास (40) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 बने और पांच आधा बना तमंचा बरामद किया है।
यूपी पंचायत चुनाव: दिग्गजों के बीच ढाई फुट की अनिता ने नामांकन कर ठोकी ताल
इसी प्रकार ललौली थाने की पुलिस ने हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बारह मील में छापेमारी कर भोलापुर गांव निवासी शिव प्रसाद विश्वकर्मा (53) को अवैध असलहा बनाते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह बने और एक आधा बना असलहा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों अवैध कारखानों से अवैध असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं।