शाहजहांपुर। उप्र एसटीएफ, एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस की सयुंक्त टीम ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को दबोचा (Arrested) है। इनके कब्जे से 44 करोड़ 60 लाख कीमत की चरस बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बुधवार को बताया कि बीती रात एक सूचना के बाद बिहार के दो मादक पदार्थ तस्करों को रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों ने अपना नाम बिहार राज्य के चम्पारन निवासी रितेश पटेल उर्फ दीपलाल व मोहन पटेल बताया है। इनके पास से जो चरस बरामद हुई है उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 44.60 करोड़ रुपये है। वह लोग बित्तिया निवासी अनिल के लिए काम करते हैं।
अनिल ने उन्हें नेपाल से चरस लाकर दी थी, जो शामली जिले के कैराना में रहने वाले किसी दिलशाद नाम के व्यक्ति को देने जा रहे थे। उसके एवज में इन आरोपितों को तीस से चालीस हजार रुपये मिलते हैं। इसे पहले भी यह लोग कई बार चरस की तस्करी कर चुके हैं।