बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने गुरूवार को दो अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोरो को गिरफ्तार (Arrested) करके उनके कब्जे से चोरी का ट्रक बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक गोेपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र मे विगत दिनों एक ट्रक चोरी हो गयी थी चोरो की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गयी थी जिसमें पुलिस ने दो चोरो को सिहारी गाँव स्थित पशु चिकित्सालय के समीप से सय्यद ऐहतशाम अहमद उर्फ बाबू निवासी आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली, मोहम्मद आरिफ निवासी ग्राम विशुनपुरवा थाना रूधौली को गिरफ्तार (Arrested) करके उनके कब्जे से चोरी का ट्रक तथा एक चार पहिया स्वीफ्ट कार तथा चोरी करने का अन्य उपकरण बरामद किया गया है।
पूछताछ मे अभियुक्तो ने बताया कि वे चोरी की ट्रक को मेहदांवल-कैम्पियरगंज के रास्ते वाहन को नेपाल ले जाकर बेच देते है। दोनो चोरो के विरूद्व धारा 411,419,420 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।