अपराधिक मामले में फरार यूपी कॉडर के दो आईपीएस अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के चुनौती बने हुए हैं। दोनों फरार आईपीएस अफसरों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीमों को भी सक्रिय किया गया लेकिन दोनों ही अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
अपराधिक केस में फरार दोनों आईपीएस अधिकारी सस्पेंड डीआईजी अरविन्द सेन और व्यापारी की मौत के मामले में फरार महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार हैं।
फरार आईपीएस अरविन्द सेन के विरूद्ध न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू जारी किया है। हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद लखनऊ कोर्ट ने उनके विरूद्ध एनबीडब्ल्यू जारी किया है। पशुपालन घोटाले में मास्टरमाइंड आशीष राय के कहने पर अरविन्द सेन पर व्यापारी को दफ्तर में धमकी देने का आरोपी लगा था। डीआईजी पीएसी आगरा सेक्टर रहे अरविंद को इस मामले में सस्पेंड किया गया था।
योगी कैबिनेट की अहम बैठक, इन 34 प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
अधिकारियों के मुताबिक अरविन्द सेन की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
उधर, महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार भी पुलिस के चुनौती बने हुए हैं। वह महोबा में व्यापारी की मौत के मामले में फरार है। पहले उन पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था लेकिन दो दिन पूर्व इनाम राशि बढ़ाकर पचास हजार रुपये कर दी गयी थी। पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है। उनके घर पर कुर्की की भी नोटिस चस्पा की गयी है।