सुलतानपुर। जिले के धम्मौर थाना के देवराहर गांव में बकरी चराने गए दो युवकों की मंगलवार को गांव के बाहर बने पुराने ट्यूबवेल का कमरा ढहने से मौत (Killed) हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुलतानपुर जिले के धम्मौर थानाक्षेत्र के देवराहर गांव निवासी देवा (17) पुत्र जगलाल व पड़ोसी सिंटू (16) पुत्र झुरहु मंगलवार को घर से कुछ दूर बकरी चराने गए थे। तभी अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए पास बने एक पुराने ट्यूबवेल के कमरे के नीचे दोनों जाकर खड़े हो गए। उसी समय जर्जर कमरा भरभरा गिर गया। इसके मलबे में दबकर दोनों की मौत हो गई।
सूचना पर धम्मौर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर एवं एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने मौके पर जाकर परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके साथ ही सम्बंधित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।