आगरा। जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां सीलन के चलते पिनाहट के उमरैठा गांव में 300 साल पुरानी हवेली (Mansion Collapse) गिर गई।
हवेली गिरने (Mansion Collapse) से एक दर्जन ग्रामीण दबने की खबर है। एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हैं। मलबे में लोगों को निकालने का काम जारी है।