कासगंज। कासगंज सहावर मार्ग पर ग्राम चांडी के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली एवं ऑटो में भिड़ंत ( auto and tractor collision) हो गई। फलस्वरूप ऑटो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत (Killed) हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इसे गहन चिकित्सा के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। जानकारी पर पहुंचे परिवारी जनों के बीच कोहराम मच गया है।
हादसा गुरुवार की देर रात 09 बजे हुआ है। सहावर थाना क्षेत्र के खेड़ा कल्याणपुर निवासी 40 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र बाबूराम ऑटो में यात्रियों को लेकर सहावर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह चांडी गांव के निकट पहुंचा। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
फलस्वरूप चालक मोहन सिंह एवं ऑटो में सवार युवक नगला सहजन निवासी 35 वर्षीय तेजपाल उर्फ रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अपनी ससुराल से वापस आ रहे सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम नवाबगंज निवासी वीरेंद्र पुत्र सोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी फोन पर कोतवाली पुलिस को दी। इंस्पेक्टर रमेश भारद्वाज मयफोर्स के मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजा है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया है।
घटना की जानकारी पर मृतकों के परिवारी जन भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में हैं। ट्रैक्टर चालक फरार है। घायल को अलीगढ़ भेज दिया गया है।