Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टेंट की दुकान में लगी भीषण आग, दो महिलाओं की मौत

Fire in tent House

Fire in tent House

गाजियाबाद। जिले में सोमवार तड़के लोनी में एक टेंट की दुकान में आग (Fire in Tent Shop) लग गई। देखते ही देखते आग दुकान के ऊपर बने मकान में पहुंच गई। मकान में मौजूद कुछ लोगों ने छत से कूदकर जान बचाई। जबकि दो महिलाओं की मौत हो गई।

टेंट गोदाम में आग कैसे लगी, अभी तक इसके वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने की आशंका जता रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, टेंट गोदाम में अचानक आग (Fire) की लपटें उठनी लगीं। लपटों में छह से अधिक लोग घिर गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे। मोहल्ले के लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे, पर कोई भी गोदाम में जाकर लोगों की मदद करने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाया।

इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग के अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी। सूचना पर दमकल विभाग ने तत्काल आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर भेजीं। बचाव टीम ने गोदाम में फंसे फंसे करीब आधा दर्जन लोगों का रेस्क्यू किया है। आग देर रात्रि को लगी थी।

ईधन भरे टैंकर में लगी आग, धमाके से ढह गया हाइवे पर बना फ्लाईओवर

बताया जा रहा है कि टेंट गोदाम चार मंजिला मकान में स्थित है। इसी मकान में आग लगी थी। इसी बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर लोग फंसे हुए थे। बचाव टीम ने सीढ़ी की मदद से सभी का रेस्क्यू किया। जब बचाव टीम ने पूरे मकान को खंगाला तो बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल पर दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई थीं। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक उनकी जान नहीं बचा सके।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, मकान को टेंट गोदाम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। इसकी पहली मंजिल पर टेंट का सामान रखा हुआ था। आग सबसे पहले यही लगी थी। इसके बाद धीरे-धीरे आग पूरे मकान में फैल गई। इस हादसे में एक मजदूर भी जख्मी हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version